का महत्वपूर्ण मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में 4 मई को खेला जाना है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी साधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 10 मैच में सिर्फ चार में जीत दर्ज की है जबकि 5 मैच वह हार चुके हैं। एक मैच नो रिजल्ट भी रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 9 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह सातवें पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि आठ मैच वह हार चुके हैं। टीम के 6 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह आठवें पायदान पर है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगी।
1- यशस्वी जायसवाल बनाम वैभव अरोड़ाभले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने इस सीजन में अपनी छाप ना छोड़ी हो लेकिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है। यशस्वी जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
आगामी मैच में सलामी बल्लेबाज का सामना वैभव अरोड़ा से जरूर होगा। वैभव अरोड़ा के खिलाफ यशस्वी ने आईपीएल में 11 गेंद पर 19 के औसत और 172 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाए हैं जबकि सिर्फ एक ही बार वह आउट हुए हैं।
2- अजिंक्य रहाणे बनाम जोफ्रा आर्चरअजिंक्य रहाणे इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन निराशाजनक बल्लेबाजी की है। उन्होंने 2025 संस्करण की शुरुआत काफी अच्छी तरह से की थी लेकिन पिछले कुछ मैच में वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं।
अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करने को देखेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान का सामना राजस्थान रॉयल्स के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से जरूर होगा। जोफ्रा आर्चर के खिलाफ रहाणे ने 9 गेंद पर सिर्फ एक रन ही बनाया है जबकि एक बार वह आउट भी हो चुके हैं। आगामी मैच में धाकड़ बल्लेबाज के ऊपर शानदार बल्लेबाजी करने का काफी दबाव होगा।
3- शिमरॉन हेटमायर बनाम सुनील नारायणशिमरॉन हेटमायर भी इस सीजन में अपनी लय में नजर नहीं आए है। राजस्थान रॉयल्स के तमाम फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वह 2025 संस्करण में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज का सामना सुनील नारायण से जरूर होगा। सुनील नारायण के खिलाफ शिमरॉन हेटमायर ने पांच गेंद पर 160 के स्ट्राइक रेट से 8 रन बनाए हैं।
You may also like
महिलाएं कैसे रख सकती हैं खुद का ख्याल? ऐसे बनाएं खुशनुमा माहौल 〥
इसे सप्ताह में एक बार लेने से अस्थमा, सर्दी खांसी, फेफड़ों में इन्फेक्शन और लिवर की खराबी हो जाती है ठीक 〥
आपको कौन सी बीमारी है इन 9 मूत्र के रंग से करें पता 〥
गुड़ और जीरा आपको रखेगा फिट, इस तरीके से सुबह खाली पेट करें सेवन, मिलेंगे कमाल के फायदे 〥
Umaria News: उमरिया कलेक्टर के आदेश की अनदेखी कर खेतों मे जलाई पराली, 18 किसानों पर लगा 82500 जुर्माना