साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच Ryan Ten Doeschate ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट मैच से ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।
तो वहीं, रेड्डी की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अनऑफिशिएल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले, ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत के साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले जब भी टीम के साथ पंत मौजूद थे, तो जुरेल को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल नहीं किया गया है।
Ryan Ten Doeschate ने दिया बड़ा बयानकोलकाता में पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच ने रेव-स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- “नीतीश के बारे में हमारी स्थिति नहीं बदली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में मौका नहीं मिला था। लेकिन यहाँ की चुनौती को देखते हुए, मुझे लगता है कि वह इस हफ्ते अंतिम एकादश में नहीं खेल पाएँगे।”
सहायक कोच ने आगे कहा- “बल्लेबाजी की गहराई और विशेषज्ञ गेंदबाजों के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी है। हम सिर्फ एक ऑलराउंडर लाने के लिए किसी की बलि नहीं देना चाहते। मुझे नहीं लगता कि आप उसे (जुरेल) इस टेस्ट से बाहर रख सकते हैं। किसी को तो बाहर होना ही होगा। इसका सीधा सा जवाब है। उसका इस हफ्ते खेलना तय है। मुझे हैरानी होगी अगर हम ध्रुव और ऋषभ को साथ खेलते हुए न देखें।”
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच द्वारा दिए गए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से नितीश कुमार रेड्डी बाहर हो चुके हैं, जबकि इनफाॅर्म ध्रुव जुरेल को इस टेस्ट मैच में पंत की मौजूदगी के बावजूद मौका मिलने वाला है।
You may also like

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय

पबित्रा मार्गेरिटा का सात दिवसीय तीन देशों का दौरा पूरा, द्विपक्षीय सहयोग की जताई प्रतिबद्धता

कलावा कितने दिनˈ तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒

स्टार्मर के नेतृत्व में परिवर्तन की कोई साजिश नहीं-स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रिटिंग




