भारतीय क्रिकेट टीम और के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल में ही फ्रेंजाइजी के जारी सीजन में प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने सीएसके को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टीम में जीतने की भूख नहीं है।
गौरतलब है कि जारी आईपीएल सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स खेले गए पहले 8 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाई है और इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 10 टीमों में से आखिरी पायदान पर है। साथ ही सभी टीमों में उसका नेट-रनरेट कमाल का है।
सुरेश रैना ने सीएसके को लेकर दिया बड़ा बयानबता दें कि हाल में ही हरभजन सिंह के साथ एक चर्चा में सुरेश रैना ने कहा- निश्चित रूप से हा (सबसे कमजोर CSK टीम?)। मुझे लगता है कि उनमें जीत का कोई इरादा नहीं है। जीतने की भूख नहीं है। किसी का अनादर नहीं करना है, लेकिन CSK जिस ब्रांड के लिए जाना जाता है, वह अब नहीं रहा है।
रैना ने आगे कहा- जब हम जीत रहे थे, तब हमारे पास मुरली विजय, एल बालाजी, बद्रीनाथ, एमएस धोनी, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी थे। जब आप स्थानीय खिलाड़ियों को नहीं लाते हैं, तो यह काम नहीं करता है।
जब हम चेन्नई में खेलते थे, तो हम डॉट बॉल नहीं खेलते थे। स्ट्राइक रोटेशन से मैच जीते जाते हैं। हमने बेसिक क्रिकेट खेला। पहले छह ओवरों में हमने जज्बा दिखाया। और डेथ ओवरों में एमएस धोनी और एल्बी मोर्केल जैसे खिलाड़ी थे। वे कैमियो खेलते थे, इन सबकी वजह से हम जीत रहे थे
देखें सुरेश रैना के इस बयान की वीडियो
View this post on Instagram
खैर, अब सीएसके अपने आगामी मैच में 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने वाली है। देखने लायक बात होगी कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
You may also like
पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट'
शनिवार को ये 5 काम करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न.. साढ़ेसाती और ढैय्या में भी नहीं होंगे परेशान ι
तोता से लेकर सांप के बिल तक.. अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने ι
सलमान खान और गोविंदा की फिल्म 'पार्टनर' के शूटिंग के दिलचस्प किस्से
किस्मत की लकीरें बदल देता है चांदी का छल्ला. भिखारी भी बन जाता है राजा.. जाने इसे पहनने के लाभ ι