साउथ अफ्रीका इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, आज 15 अक्टूबर को पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 93 रनों से हराकर, टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच जीता। दोनों पारियों में 10 विकेट झटकने के चलते नौमान अली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीकामैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहली पारी में टीम 110.4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, 378 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की पहली पारी में इमाम उल हक ने 93, कप्तान शान मसूद ने 76, मोहम्मद रिजवान ने 75 और सलमान अली आगा ने 93 रनों को योगदान दिया।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में सेनुरन मुथुस्वामी को सबसे ज्यादा 6 विकेट मिले, तो प्रनेलन सुब्रयन को 2 और कागिसो रबाडा व सिमाॅन हार्मर को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, साउथ अफ्रीका जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो वह पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के सामने 84 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 269 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए डोनी डी जोर्जी ने 104 और रियान रिकेल्टन ने 71 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर कुल 109 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
इसके बाद, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 167 रन जोड़े और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 277 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन दूसरी पारी में प्रोटीज टीम पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के सामने 183 रनों पर सिमट गई, व मैच में उसे 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में नौमान अली व शाहीन अफरीदी ने 4-4 विकेट हासिल किए, तो साजिद खान को 2 विकेट मिले।
You may also like
कॉमनवेल्थ गेम्स: जसपाल राणा के नाम सर्वाधिक पदक, दूसरे और तीसरे नंबर पर इन दिग्गजों का नाम
पीएम मोदी 16 अक्टूबर को करेंगे आंध्र प्रदेश का दौरा, कुरनूल में विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन
CWC 2025: फातिमा सना के चार विकेट गए बेकार, बारिश ने धोया इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का बना बनाया मैच
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के` लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
यूपी : 16 साल बाद पत्रकार बृजेश गुप्ता हत्याकांड में इंसाफ, चार को उम्रकैद