तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। एलिक अथानाज़ और शाई होप ने शानदार अर्धशतक जड़े, लेकिन मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में बेहतरीन वापसी की और वेस्टइंडीज को बड़े स्कोर से रोका।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 29 अक्टूबर को एमए अजीज स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका ब्रैंडन किंग 1 रन के रुप में जल्दी लग गया। हालांकि इसके बाद एलिक अथानाज़ और कप्तान शाई होप ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर सिर्फ 59 गेंदों में 105 रन की शतकीय पार्टनरशिप की।
एलिक अथानाज़ ने 33 गेंदों में 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान शाई होप ने भी 36 गेंदों में 55 रन बनाए और 3 चौके व 3 छक्के लगाए। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद टीम की लय बिगड़ गई। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। शेरफेन रदरफोर्ड खाता नहीं खोल सके, जबकि रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर क्रमशः 3 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन तक सीमित कर दिया।
मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट झटके, जबकि नसुम अहमद और रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। तस्कीन अहमद को भी 1 सफलता मिली।
प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, खैरी पियरे, जायडेन सील्स।
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सैफ हसन, जेकर अली, शमीम हुसैन, तौहीद हिरदॉय, तस्कीन अहमद, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
You may also like

'मैं बस रोती...' फराह खान का 18 साल बाद छलका दर्द, IVF में 2 बार हुई थीं फेल, 'ओम शांति ओम' के दौरान हुआ सबकुछ

जिम में रखें महिला ट्रेनर्स, नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने... यूपी के बाद अब हरियाणा महिला आयोग ने कर डाली ये मांग, जान लीजिए

भारत में गिरावट लेकिन 10 साल के पीक पर चीन का शेयर बाजार, जानिए कहां से मिला बूस्टर

बांके बिहारी मंदिर के गायब खजाने पर विवाद, संतों ने पीएम से की सीबीआई जांच की मांग

यूट्यूबर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, कंपनी ने किए 4 बड़े ऐलान, वीडियो बनाते हैं तो अभी जान लें




