ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
एलिसा हीली चोटिल होने के चलते इस मैच में नहीं खेल रही हैं औऱ उनकी जगह ताहलिया मैकग्राथ टीम की कमान संभाली रही हैं।
टीमें:
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, शार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट्ट।
You may also like

अक्षरा सिंह ने निरहुआ संग क्यों लिए '4 फेरे 7 वचन'? आम्रपाली दुबे ढूंढ रही एक सवाल का जवाब, झकझोर देगा ट्रेलर

सिडनी वनडे में विराट कोहली सचिन और सूर्यकुमार यादव के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे

'बस यही देखना बाकी रह गया था', अपने 'नाक' में प्लग देखकर अवाक रह गईं अर्चना पूरन सिंह, फिर बेटे को पड़ी मार

ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाक बीमारियों को` करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे

नहाने के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़!` 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा
1.jpg)




