
Jomel Warrican Wicket Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहां मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार, 04 अक्टूबर को टीम इंडिया ने इनिंग और 140 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच कैरेबियाई खिलाड़ी जोमेल वारिकन (Jomel Warrican)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपना बैट हवा में उड़ाकर आउट होते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के 37वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे जिनकी आखिरी गेंद पर जोमेल वारिकन(2 गेंदों पर 0 रन) ने एक बेहद ही ताकतवर शॉट मारने की कोशिश की। हालांकि यहां जोमेल वारिकन अपनाशॉट खेलते हुए अपना बैट ही नहीं संभाल पाए और उसे दूर फेंक बैठे।
इसी बीच मोहम्मद सिराज की गेंद कैरेबियाई खिलाड़ी के बैट से टकराई और फिर सीधा मिड ऑफ पर तैनात खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में चली गई। इस तरह ये कैरेबियाई खिलाड़ीअपना बैट हवा में उड़ाकर आउट हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के कैप्टन रॉस्टन चेज ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 162 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने पहली इनिंग में शतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने 448/5 के स्कोर पर अपनी पारी को घोषित किया।
Well the catch was a sitter, but watch out for your heads! Catch the LIVE action https://t.co/lvHQ6SSW3r#INDvWI 1st Test, Day 3 LIVE NOW on Star Sports JioHotstar pic.twitter.com/RGxKo8uOnP
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) October 4, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके बाद वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई जहां वो 45.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने इनिंग और 140 रनों से अंतर से ये मुकाबला जीता। इसी के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
You may also like
मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई एवं एंटी लारवा दवाओं का करें छिड़काव : जिलाधिकारी
भारत में पहली बार लागू होगा ट्रेड सीक्रेट एक्ट, सीक्रेट्स जानकारी की होगी कानूनी सुरक्षा
एयरोसिटी होटलों की सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी ने बुलाई बैठक, सुरक्षा-व्यवस्था पर जोर
'द गेम' सीरीज में अपने किरदार के लिए पहली बार की तमिल डबिंग, शब्दों पर दिया विशेष ध्यान : श्रद्धा श्रीनाथ
बिल गेट्स ने भारत के नवाचारों की सराहना की, कहा देश बना वैश्विक नेता