Tim David Celebration Video: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) ने गुरुवार, 06 नवंबर को क्वींसलैंड के मैदान पर बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा। गौरतलब है कि टिम डेविड ने ये कैच पकड़कर अनोखा सेलिब्रेशन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, टिम डेविड का ये कैच इंडियन इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने हवाई शॉट खेलकर गेंद को बांउड्री के बाहर पहुंचानेकी कोशिश में गलती की।
जान लें कि SKY के बैट से टकराने के बाद ये बॉल डीप स्क्वायर लेग की तरफ गई थी जहां मेजबान टीम के लिए लंबे चौड़े टिम डेविड तैनात थे। उन्होंने गेंद को हवा में देखकर तेजी से उसकी तरफ दौड़ लगाई और आखिर में भागते हुए ही बॉल को लपक लिया। ये कैच डेविड ने अपनी फिंगर टिच से पकड़ा था जिसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब सेलिब्रेशन किया और बॉल को चटाने का नाटक करते कैमरे में कैद हुए।
यही वज़ह है सोशल मीडिया पर डेविड के सेलिब्रेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। डेविड की कैच की बदौलत सूर्यकुमार की इनिंग 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर खत्म हुई।गौरतलब है कि क्वींसलैंड टी20 में टिम डेविड भी अपने बैट से कुछ कमाल नहीं कर पाए और 9 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए।
UPPER DECKER FROM TIM DAVID! #AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/6aWc0nT9mZ
mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) November 6, 2025ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा।
You may also like

लखनऊ में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर LDA का डंडा... कॉम्प्लेक्स, होटल और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे

Sexy Bhabhi Video : मॉडल भाभी का सिज़लिंग वीडियो हुआ वायरल, लाल साड़ी में दिखाया अपना सेक्सी लुक

शरारत से भरपूर 'मस्ती 4' का नया गाना 'पकड़-पकड़' रिलीज

बिहार: पूरा हुआ पहले चरण का मतदान, चुनाव आयोग ने बताया कितने प्रतिशत वोटिंग हुई?




