Aiden Markram Record: लीड्स, में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हर विभाग में पछाड़ दिया। गेंदबाज़ों ने शुरू से दबाव बनाकर मेज़बान टीम को सस्ते में समेटा, तो वहीं ओपनर एडेन मार्कराम ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली जिसने रिकॉर्ड बुक्स में उनका नाम दर्ज कर दिया। महज़ कुछ ही गेंदों में अर्धशतक जमाकर उन्होंने एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया और इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका का नया इतिहास रच दिया।
मंगलवार(2 सितंबर) को हेडिंग्ले, लीड्स में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत जबरदस्त अंदाज़ में की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हुआ और इंग्लैंड की पूरी टीम महज़ 131 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने एक बार फिर शानदार तालमेल दिखाया, जिसमें केशव महाराज (4/22) और वियान मुल्डर (3/33) सबसे सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को ओपनर एडेन मार्कराम ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने सिर्फ़ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे तेज़ पचासा लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस (30 गेंदों पर) के नाम था।
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के सबसे तेज़ अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से):
23 गेंद ndash; एडेन मार्कराम, लीड्स, 2025* 30 गेंद ndash; क्रिस मॉरिस, जोहान्सबर्ग, 2016 33 गेंद ndash; डेविड मिलर, ब्लोएमफोंटेन, 2023A Brilliant Knock By Aiden Markram to Lead South Africa To an Empathic Victory!!ENGvSA Scorecard https://t.co/IKfEG1cBnd pic.twitter.com/hfAeecL4rI
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 2, 2025मार्कराम ने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के जड़े और कुल 86 रन बनाए। उनके साथ रयान रिकेलटन ने 31* रनों की पारी खेली, जबकि अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने छक्का लगाकर टीम को 20.5 ओवर में जीत दिलाई। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ़ आदिल रशीद ही प्रभावी रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली और एडेन मार्कराम ने अपने रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक से इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।
You may also like
बॉलीवुड` के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना
तोता` उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
NEET` में शानदार नंबर लाई, बनने वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी
केरल में प्रेम की अनोखी कहानी: 10 साल तक छिपी रही प्रेमिका
25` रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे