
शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के पास मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
गिल ने टी-20 क्रिकेट में 155 मैचों की 152 पारियों में 37.67 की औसत से 4936 रन बनाए हैं। अगर वह 64 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 167 पारियां खेली थी।
बतौर भारतीय टी-20 में सबसे तेज 5000 रन
केएल राहुल- 143 पारी
विराट कोहली- 167 पारी
सुरेश रैना- 173 पारी
बता दें कि भारत के लिए अभी तक 18 खिलाड़ियों ने 5000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि रनों के मामले में गिल मौजूदा सीजन के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने 10 मैचों में 51.67 की औत से 465 रन बनाए हैं, जिसमे 5 अर्धशतक शामिल है।
You may also like
पाकिस्तान की संसद में उठा सिंधु जल संधि निलंबन मुद्दा, बिलावल भुट्टो क्या बोले
50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया 〥
MET Gala 2025: शाहरुख़, कियारा और प्रियंका के यादगार पल
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान 〥
जानिये अंगूर खाने के फायदे के बारे में, आप अभी