शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन, पहले सेशन में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज त्सेपो मोरकी की गेंद पंत के शरीर और हेलमेट पर तीन बार लगी, जिसके बाद उन्हें भारत ए की दूसरी पारी के 34वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। उस समय तक पंत 22 गेंदों पर 17 रन बना चुके थे।
ऋषभ पंत इस पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। बार-बार गेंद लगने से पंत तकलीफ में थे। हर बार जब गेंद उनके बल्ले पर लगती, तो पंत दर्द में नजर आ रहे थे।
हालांकि, पंत बल्लेबाजी जारी रखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन एहतियातन इंडिया-ए के कोच ऋषिकेश कानिटकर और फिजियो को उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
ऋषभ पंत जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्ट में खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए थे। क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर पर लगी थी। अंगूठे में फैक्चर के बाद उन्हें ठीक होने में करीब 98 दिनों का समय लगा।
सर्जरी के बाद पंत ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दो महीने रिहैब में बिताए और फिर भारत-ए के लिए खेलने से पहले सितंबर की शुरुआत में ट्रेनिंग शुरू की।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर चुका है। 15 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है। वह टीम के उपकप्तान भी हैं।
सर्जरी के बाद पंत ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दो महीने रिहैब में बिताए और फिर भारत-ए के लिए खेलने से पहले सितंबर की शुरुआत में ट्रेनिंग शुरू की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम ने दूसरी पारी में 53 ओवरों के खेल तक 5 विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के पास फिलहाल 209 रन की लीड है।
Article Source: IANSYou may also like

कूडो में MP का स्वर्णिम इतिहास! सूरत में 301 पदक जीतकर मध्य प्रदेश टीम ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Rapido Bike Driver: भैया आप क्या कर रहे हैं... महिला के साथ गंदी हरकत करने वाले रैपिडो चालक को पुलिस ने सिखाया सबक, मामला दर्ज

Cancer Symptoms:ˈ सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज﹒

बिना हेलमेट स्कूटी चलाई तो कटा 20 लाख का चालान? जानें पूरा मामला

डीजीपी नलिन प्रभात ने आतंकवाद-रोधी अभियानों की समीक्षा के लिए दक्षिण कश्मीर का किया दौरा




