अगली ख़बर
Newszop

Babar Azam की बत्ती हुई गुल, Wanindu Hasaranga ने बवाल बॉल डालकर उड़ाए डंडे; देखें VIDEO

Send Push
image

Wanindu Hasaranga Bowled Babar Azam Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) मंगलवार, 11 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (PAK vs SL 1st ODI) में 51 गेंदों पर सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि रावलपिंडी के मैदान पर श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) बाबर आज़म के काल बने जिन्होंने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन भेजा।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना पाकिस्तानी इनिंग के 24वें ओवर में घटी। श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असंलका ने यहां वानिन्दु हसरंगा को अटैक पर लगाया था जिन्होंने अपने ओवर का दूसरा गेंद डालते हुए बाबर को फंसाया। उन्होंने ऑफ साइड में एक गुगली गेंद डिलीवर की थी जो कि पिच से टकराने के बाद ऐसा घूमी की बाबर कुछ समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट खो बैठे।

गौरतलब है कि बाबर आज़म का बीता समय कुछ खास नहीं रहा है और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका शतक 83 इनिंग पहले, साल 2023 में नेपाल खिलाफ देखने को मिला था। इसके अलावा ODI क्रिकेट में अपनी पिछली छह इनिंग में तो बाबर एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे हैं और इस दौरान उन्होंने 13.83 की औसत और 61.94 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 83 रन जोड़े हैं।

बात करें अगर इस मुकाबले के बारे में तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 37 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन जोड़े हैं। आप बाबर के विकेट का वीडियो नीचे देख सकते हो।

Babar Azam last 33 ODI innings 151(131), 66(63), 64(90), 17(22), 38(45), 23(26), 10(24), 37(44), 78(83), 29(35), 15(20), 1(3), 5(18), 28(30), 50(58), 10(15), 23(38), 47(64), 50(58), 73(95), 0(3), 18(14), 52(71), 9(23), 74(92), 10(23), 7(12), 50(65), 23(19), 11(13), 9(16),hellip; pic.twitter.com/MjoHkQG0Iv

mdash; ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 11, 2025

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिन्दु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, असीथा फर्नांडो।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, नसीम शाह।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें