
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए 15 रन से जीत दर्ज की। इस जीत की हीरो रहीं स्नेह राणा, जिन्होंने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 48वें ओवर में एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर मैच का पासा पलट दिया। स्नेह राणा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गई हैं।