केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया है.
वो दिल्ली के 26वें पुलिस कमिश्नर होंगे.
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी गोलचा एस बी के सिंह की जगह लेंगे जिन्हें 31 जुलाई को तत्कालीन कमिश्नर संजय अरोड़ा के रिटायरमेंट के बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
सतीश गोलचा इस वक़्त दिल्ली की तिहाड़ जेल के पुलिस महानिदेशक के पद पर हैं. वो एक मई 2024 से इस पद पर हैं.
इससे पहले वो स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर), दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) और अरुणाचल प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (डीजीपी) के पदों पर रह चुके हैं.
दिल्ली बीजेपी के नेता परवेश सिंह वर्मा नेएक्स पर पोस्ट किया, "श्री सतीश गोलचा जी को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बनने पर बधाई. दिल्ली को सुरक्षित बनाने और क़ानून व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त करने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.
सतीश गोलचा की नियुक्ति ऐसे वक़्त में हुई जब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बुधवार को ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके आवास में हो रही जनसुनवाई के दौरान एक शख़्स ने हमला करने की कोशिश की.


साल 2009 में कश्मीर के शोपियां में दो लड़कियों के रेप और हत्या का केस काफ़ी सुर्ख़ियों में रहा. गोलचा इस केस की जांच करने वाली 12 सदस्यीय सीबीआई टीम के प्रमुख थे.
गोलचा, शोपियां केस के अलावा 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच में भी शामिल थे.
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
You may also like
चीनी और अंग्रेजी में 'दक्षिण चीन सागर के बारे में सच्चाई' थिंक टैंक रिपोर्टों की श्रृंखला जारी
बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ममता सरकार ने श्रमश्री योजना का किया ऐलान : अशोक कुमार लाहिड़ी
महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जिंदगी, गायत्री का सपना पूरा
Property Purchase Tips- क्या आप अपने लिए कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
टीम इंडिया के बॉलर्स के लिए चुनौती, 6 मिनट में क्लियर करना होगा ब्रोंको टेस्ट