भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हवाई हमला किया है.
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार तड़के अपने बयान में बताया था कि सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 'कुल नौ ठिकानों' को निशाना बनाया है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने है कि भारत के हवाई हमले और नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 46 लोग घायल हुए हैं.
वहीं भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा के नज़दीक गोलीबारी में भारत की ओर कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है और 32 लोग घायल हुए हैं.
बुधवार की सुबह भारतीय सेना की कर्नल सोफ़िया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया था कि भारत के सशस्त्र बलों ने 6-7 मई 2025 की रात 1 बजकर 5 मिनट से डेढ़ बजे के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया.
भारतीय रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक़, ''इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था."
वहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमानों को गिराया है. भारत ने इस दावे पर अब तक कुछ नहीं कहा है और बीबीसी स्वतंत्रत रूप से इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कहा है कि पाकिस्तान पर भारत के हवाई हमले में संगठन के मुखिया मसूद अज़हर के परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं.
इस बारे में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की ओर से बुधवार को एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया है कि मृतकों में मसूद अज़हर की बड़ी बहन और बहनोई, भांजा, भांजे की पत्नी, भांजी और परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं.
जैश-ए-मोहम्मद ने यह भी कहा कि हमले में मसूद अज़हर के तीन करीबी सहयोगी और उनमें से एक सहयोगी की मां की मौत हो गई.
बयान के मुताबिक़ पाकिस्तान के बहावलपुर में सुभान अल्लाह मस्जिद पर हमले में मसूद अज़हर के रिश्तेदारों की मौत हुई है.
फरवरी 2019 में जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर में एक आत्मघाती बम विस्फोट किया था, जिसमें 40 सैनिकों की मौत हो गई थी.
भारत ने क्या कहा?
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे प्रेस ब्रीफ़िंग की है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने सीमापार से हो रहे हमलों का जवाब देने और इनका प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और पाकिस्तान के 'आतंकी ढाँचों' पर हमला किया है.
, "भारत की कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है...पहलगाम का हमला अत्यधिक बर्बरतापूर्ण था."
उन्होंने कहा कि इस हमले का मक़सद जम्मू-कश्मीर में सामान्य होती स्थिति को बाधित करने के लिए किया गया था, इसे प्रतिकूल रूप से प्रभावित करना था.
उन्होंने कहा, "मक़सद था इस संघ राज्य क्षेत्र में विकास को नुकसान पहुँचाकर इसे पिछड़ा बनाए रखा जाए. इसके अलावा देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश भी की गई थी."
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 'आतंकवादियों के ढाँचे' को ख़त्म करने के लिए कोई क़दम नहीं उठाए.
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पांच भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए हैं. हालांकि, भारत की ओर से पाकिस्तान के इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने है, "अब तक, मैं आपको पुष्टि कर सकता हूं कि पांच भारतीय विमान - जिनमें तीन रफ़ाल, एक एसयू-30 और एक मिग-29 शामिल है - और एक हेरॉन ड्रोन भी मार गिराए गए हैं."
, जम्मू कश्मीर के पोम्पोर में एक अज्ञात विमान का मलबा मिला है. कौन सा विमान क्रैश हुआ है या यह किसका है, इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
भारत की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारत के हवाई हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाक़े पुंछ, राजौरी, मेंढर और उरी सेक्टर में गोलाबारी की ख़बरें सामने आ रही हैं.
गोलीबारी के कारण इन इलाक़ों में अफ़रा-तफ़री का माहौल है.
पुंछ के स्थानीय निवासी ज़मरोद मुग़ल ने बीबीसी न्यूज़ को फ़ोन पर बताया कि जम्मू के पुंछ सेक्टर में धमाकों की आवाज़े सुनाई दे रही हैं.
उन्होंने आगे बताया है कि लोग अस्पतालों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.
मुग़ल ने बताया है कि एक गोला पुंछ के मुख्य बाज़ार में स्थित वन विभाग कार्यालय के पास आकर गिरा. वहाँ स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी से फ़ोन पर पुष्टि की है कि उरी सेक्टर में बुधवार की सुबह गोलाबारी हुई है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी को बताया था कि सात जगहों पर हमले हुए हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''दुश्मन ने पाकिस्तान की पाँच जगहों पर कायराना हमले किए हैं.''
शहबाज़ शरीफ़ ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, "पाकिस्तान को भारत के इस एक्ट ऑफ़ वॉर का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.''
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पूरी आवाम पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी है और देश का मनोबल मज़बूत है.
पाकिस्तान के पीएम ने कहा, ''पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना को अच्छे से पता है कि दुश्मनों से कैसे निपटा जाता है. हम कभी भी दुश्मन को उसके नापाक़ इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे."
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को 'जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.'
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी उर्दू से कहा है, "वो (भारत) ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. मैं अंतरराष्ट्रीय मीडिया से कहूंगा कि वे सारे साइट खुद आकर देख लें कि ये आतंकी ठिकाने थे या सिविल आबादी थी, जिसमें हमारी दो मस्जिदें भी थी. एक बच्चा शहीद हुआ है. एक ख़ातून शहीद हुई है. मेरे पास ताज़ा आंकड़ा नहीं है शहादतों का. लेकिन ये सभी सात टारगेट जिनकी पुष्टि हुई है, इनमें से दो कश्मीर में और पांच पाकिस्तान में हैं. ये सभी टारगेट सिविल आबादी पर थे."
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भारत के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीबीसी से बातचीत में कहा है कि "उन्होंने हमारी सीमा लांघी है."
तरार ने जवाबी कार्रवाई के बारे में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की बातों को दोहराया है.
अताउल्लाह तरार ने कहा, "यह हमला अनुचित है. यह पूरी तरह से बिना सोचे समझे किया गया आक्रमण है. हम निश्चित तौर पर जवाब देंगे. हमारी प्रतिक्रिया ज़मीन और हवा में जारी है."

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.
भारत के हमले के बाद कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं और वहां पर गोलीबारी की ख़बरें हैं.
भारतीय सेना का कहना है कि ''पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष-विराम समझौते का उल्लंघन किया है.''
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के "पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी की है.''
बयान में आगे कहा गया है कि "भारतीय सेना उचित तरीके़ से इसका जवाब दे रही है."
बीबीसी से बातचीत में कुछ चश्मदीदों ने हमले वाली जगह पर मौजूदा हालात के बारे में बताया.
मुज़फ्फराबाद के रहने वाले शहनवाज़ ने बताया, "हम अपने घरों में गहरी नींद में थे, तभी धमाकों की आवाज़ों ने हमें झकझोर कर रख दिया. अब हम अपने परिवारों, महिलाओं और बच्चों समेत बाहर हैं और सुरक्षित जगहों की तलाश में भटक रहे हैं."
शहर में डर का माहौल है, कई लोगों को आशंका है कि और हमले हो सकते हैं.
मुज़फ्फराबाद में बिलाल मस्जिद के पास जहां हमला हुआ है, वहां के रहने वाले मोहम्मद वहीद कहते हैं, "मैं गहरी नींद में था, जब पहले धमाके ने मेरे घर को हिला दिया."
उन्होंने आगे बताया, "मैं तुरंत बाहर की ओर भागा और देखा कि बाक़ी लोग भी ऐसा ही कर रहे थे. हम अभी तक स्थिति को समझ भी नहीं पाए थे कि तभी तीन और मिसाइलें आकर गिरीं, जिससे पूरे इलाक़े में दहशत और अफ़रा-तफ़री मच गई."
वहीद का दावा है, "दर्जनों महिलाएं और पुरुष घायल हो गए हैं. लोग उन्हें यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर सीएमएच अस्पताल ले जा रहे हैं. हम मुज़फ्फराबाद शहर के बहुत क़रीब हैं. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच चुके हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने क्या कहा?इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, इस ऑपरेशन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ''ये शर्मनाक है''
व्हाइट हाउस में बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमने इसके बारे में अभी-अभी सुना, जब हम ओवल ऑफिस में प्रवेश कर ही रहे थे."
ट्रंप ने आगे कहा, "मैं सिर्फ़ ये चाहता हूं कि यह बहुत जल्दी ख़त्म हो जाए."
वहीं अमेरिका में भारत के दूतावास ने बताया है कि भारत के हमले के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिका के अपने समकक्ष के अलावा विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बातचीत की है और उन्हें इस कार्रवाई के बारे में बताया है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा है कि वो "नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर बेहद चिंतित हैं."
उन्होंने आगे कहा, "महासचिव दोनों देशों से ज़्यादा से ज़्यादा संयम बरतने की अपील करते हैं. दुनिया एक और भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव का जोख़िम नहीं उठा सकती."
भारत की प्रमुख एयरलाइनों ने देश के उत्तरी हिस्से में कई हवाई अड्डों के बंद होने के कारण प्रभावित होने वाले नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है.
एयर इंडिया ने कहा कि जम्मू और श्रीनगर, लद्दाख के केंद्र शासित क्षेत्र लेह, चंडीगढ़, राजस्थान के जोधपुर, पंजाब के अमृतसर और गुजरात में भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उसकी उड़ानें 10 मई की सुबह तक रद्द की जा रही हैं, क्योंकि विमानन अधिकारियों ने इन हवाई अड्डों को बंद करने की घोषणा की है.
इंडिगो ने कहा कि उसने अधिकारियों के निर्देशों के कारण उत्तरी शहरों से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी हैं.
एयर इंडिया द्वारा सूचीबद्ध हवाई अड्डों के अलावा, इंडिगो ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, राजस्थान में बीकानेर और किशनगढ़ और मध्य प्रदेश राज्य में ग्वालियर का भी ज़िक्र किया है.
स्पाइसजेट ने भी कहा कि स्थिति ने इन हवाई अड्डों से आने-जाने वाली उसकी उड़ानों को प्रभावित किया है. भारत के हवाई अड्डा नियामक की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
जोर-जोर से चीखता रहा पर पत्नी ने पति के गुप्तांग में भर दिया तेजाब. फिर प्रेमी के साथ ˠ
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
बिहार में होमगार्ड भर्ती 2025: 15000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल, “ ˛
EPFO Pension : फायदा ही फायदा! 80 लाख पेंशनधारकों के लिए सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम लेकर आया बड़ी खुशखबरी, जानिए कैसे ˠ