बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण यानी छह नवंबर के लिए चुनाव प्रचार कल यानी चार नवंबर को ख़त्म हो जाएगा.
चुनावी प्रचार की सरगर्मी सोमवार को दोनों गठबंधनों की ओर से दिखी और आरोपों प्रत्यारोपों का ज़ोर बढ़ गया.
एक तरफ़ सोमवार को राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यानाथ की चुनावी सभाएं थीं तो दूसरी तरफ़, काफ़ी दिनों से अस्वस्थ चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रोड शो किया और तेजस्वी यादव ने कई चुनावी सभाएं कीं.
इस चुनाव में कांग्रेस भी ताक़त झोंक रही है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. प्रियंका गांधी ने भी रोड शो किया.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी सोमवार को बिहार में मौजूद थे.
लेकिन सबसे अधिक चर्चा तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों और लालू यादव के रोड शो की रही.
तेजस्वी यादव के बायन पर एनडीए के सवालतेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने की तारीख़ की भविष्यवाणी कर दी, जिस पर एनडीए के नेताओं ने सवाल खड़ा किया.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "तेजस्वी यादव पर चार राज्यों में मामले दर्ज हैं, उनके पिता 2005 से ही लगातार मानसिक पीड़ा में हैं और हर चुनाव में कहते हैं कि इस बार वे सत्ता में आएंगे तो स्वाभाविक रूप से मन में ख्याली पुलाव बनाने में हर्ज ही क्या है."
जबकि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "वे 18 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने का सपना देख रहे हैं लेकिन वो 18 नवंबर उनके लिए कभी आएगा ही नहीं क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 6 नवंबर और 11 नवंबर को बिहार की जनता उनका सूपड़ा साफ कर देगी."
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास है.
कल दो नवंबर को तेजस्वी यादव ने पटना में दावा किया था कि उनकी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, "14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख़ को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी."
लालू प्रसाद यादव के रोड शो पर चिराग पासवान बोले
 ANI लालू प्रसाद यादव ने आज दानापुर में रोड शो किया.   मौजूदा विधानसभा चुनाव के प्रचार में राजद नेता लालू प्रसाद यादव अभी तक प्रचार करते दिखे नहीं थे.
लेकिन सोमवाल को उन्होंने पटना के पास दानापुर में रोड शो किया.
केंद्रीय मंत्री और एलजेपी-रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उनकी उम्र और ज़मानत का हवाला देते हुए कहा, "आपने स्वास्थ्य की चिंताओं को जहिर करते हुए आप बाहर हैं. ऐसे में आप परिवार के साथ घूमने जाते हैं और चुनाव प्रचार में जा रहे हैं, नामांकन में जा रहे हैं."
"दूसरों के यहां भोज निमंत्रण में जा रहे हैं तो ऐसे में आप ये सारे कार्य कर पा रहे हैं. उनकी उम्र तो जरूर है और उनको दिक्कत होगी ही लेकिन ऐसे में आपने जिस विषय को आधार बनाया और क़ानून की धाराओं का दुरुपयोग करना भी अपने आप में एक अपराध है. संभवत: अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा."
रोड शो में लालू यादव ने कहा, "तेजस्वी यादव इस बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. महागठबंधन एकजुट है और बीजेपी बिहार से साफ़ हो जाएगी."
पीएम मोदी ने क्या कहा?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज कटिहार में भी चुनावी सभा थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर वक़्फ़ क़ानून को लेकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा, "जब भी भाजपा और एनडीए घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात करते हैं यह (विपक्ष) तुरंत घुसपैठियों के बचाव में खड़े हो जाते हैं."
दरअसल पिछले हफ़्ते बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'वक़्फ़ संशोधन विधेयक को रोका जाएगा और वक़्फ़ संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जाएगा.'
पीएम मोदी की एक सभा सहरसा में भी थी जहां उन्होंने मखाना का ज़िक्र किया और बिहार के स्थानीय मुद्दों से कनेक्ट करने की कोशिश की.
उन्होंने कहा, "मैं जब विदेश में जाता हूँ तो दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को भी डिब्बा भर कर मखाना देता हूँ और मैं गर्व से कहता हूँ, ये मेरे बिहार के किसानों की कमाई है."
उन्होंने मछली पालन करने वालों के जीवन की बेहतरी के बारे में भी दावे किए.
उन्होंने कहा, "यहाँ मछली पालकों के हितों को भी हमारी सरकार प्राथमिकता दे रही है. हमने मछली क्षेत्र के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट दिया. पहले भारत सरकार में मछली पालन के लिए कोई दूसरा मंत्रालय नहीं था, कोई बजट नहीं था. ये मोदी जी ही हैं जिन्होंने भारत में अलग मंत्रालय बनाया ताकि मेरे मछली पालकों का जीवन बेहतर हो सके."
दरअसल कल यानी रविवार को राहुल गांधी ने महागठबंधन के सहयोगी वीआईपी के मुकेश सहनी के साथ एक तालाब में मछुआरों के साथ मछली पकड़ने में सहयोग किया था. जिसकी सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हुई थी.
पीएम के कट्टे वाले बयान पर तेजस्वी की प्रतिक्रियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि 'आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित' कराया था.
इस पर तेजस्वी यादव की कड़ी प्रतिक्रिया आई.
तेजस्वी यादव ने कहा, "मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री को ऐसे शब्द क्यों पसंद हैं. जब वे गुजरात जाते हैं, तो कारखाने लगाने की बात करते हैं लेकिन जब वो बिहार आते हैं, तो बंदूकों की बात करते हैं. हमने पहले कभी किसी प्रधानमंत्री की भाषा का इतना गिरा हुआ स्तर नहीं देखा."
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं कौन-सा कट्टा लगा देते हैं कट्टा कहां लगाएंगे...इसका मलतब हमने कट्टा लगा दिया और आप चुप रहे फिर आपका क़ानून का राज कहां गया? अगर क़ानून का राज है बिहार में तो कोई कट्टा लगा पाएगा?"
प्रियंका गांधी ने तंज़ करते हुए कहा, "उन्हें (पीएम) एक अपमान मंत्रालय बना लेना चाहिए, ताकि वह विपक्ष पर बार बार अपमान का आरोप लगाने में जो समय बर्बाद होता है, वो न करें."
उधर, पीएम मोदी लगातार आरजेडी पर 'जंगलराज' लाने का मुद्दा उठा रहे हैं.
पीएम मोदी ने आरजेडी के पोस्टरों से पार्टी के मुखिया लालू यादव की तस्वीर को हटाने को भी मुद्दा बनाया.
उन्होंने कहा, "बिहार के इन चुनावों में आरजेडी ने अपने पोस्टरों से कांग्रेस के साथ-साथ अपने मुखिया को भी गायब कर दिया है. इससे पता चलता है कि आरजेडी वाले जंगलराज के पापों को राज्य के नौजवानों से छुपाने में जुटे हैं."
कांग्रेस ने लगाया योगी पर हनुमान के अपमान का आरोपसोमवार को दरभंगा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा थी.
उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "आज इंडी गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं- पप्पू, टप्पू और अप्पू...पप्पू सच बोल नहीं सकता...टप्पू अच्छा देख नहीं सकता...अप्पू सच सुन नहीं सकता."
उन्होंने कहा, "इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया... बंदूक और पिस्तौल से इन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया. ये वही लोग हैं जो आपको जाति के आधार पर बांटते हैं, घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं, आपकी आस्था के साथ छेड़छाड़ करते हैं और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हैं."
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वे योगी होकर हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं... इसमें मैं क्या ही कहूं. जनता सब देख रही है और सुन रही है."
इन चुनावों में महागठबंधन की ओर से ये सवाल जोर शोर से उठाया जा रहा है कि एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है.
तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि 'सीएम का चेहरा इसलिए नहीं घोषित किया जा रहा है क्योंकि उन्हें चुनाव बाद सीएम नहीं बनाया जाएगा.'
सोमवार को जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है. जब कोई रिक्ति नहीं है, तो यह सवाल ही नहीं उठता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा."
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और 14 नवंबर को नतीजों का एलान होगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- अनंत सिंह की गिरफ़्तारी और दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा में क्या बदलता दिख रहा है?- ग्राउंड रिपोर्ट
 - दुलारचंद यादव हत्या मामला: अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
 - पश्चिम बंगाल में एसआईआर कराना क्यों मुश्किल हो सकता है? और बिहार चुनाव में यह कितना बड़ा मुद्दा है?
 
You may also like

रोहित आर्या से बात करने से किया था इनकार, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री दीपक केसरकर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

16ˈ साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक﹒

डॉक्टरˈ भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से﹒

बेटी ने मजे-मजे में मां को बोला- Bro, फिर मम्मी ने देने चालू किए ऐसे रिप्लाई कि वॉट्सऐप चैट्स हो गई वायरल

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒




