Getty Images भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी वनडे में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को लगी चोट पर मंगलवार को बीसीसीआई ने दूसरा मेडिकल अपडेट जारी किया है.
बीसीसीआईके ऑनरेरी सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बताया है कि अय्यर की हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
उन्होंने बताया, "28 अक्तूबर, मंगलवार को दोबारा स्कैन किया गया जिसमें श्रेयस की हालत में काफ़ी सुधार हुआ है और वह ठीक होने की राह पर हैं. सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रखे हुए है."
ग़ौरतलब है कि 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे मैच के दौरान अय्यर को एक कैच के दौरान चोट लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
डॉक्टरों का कहना था कि अब वो 'ठीक हो रहे हैं.' उन्हें स्प्लीन में चोट लगी थी.
अय्यर को यह चोट 34वें ओवर में लगी, जब वह एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच लेने गए और अपने बाईं ओर गिर पड़े.
दर्द से कराहते अय्यर का पहले मैदान पर ही उपचार किया गया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा था, "श्रेयर अय्यर को 25 अक्तूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान फ़ील्डिंग करते समय बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लगी. इसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया."
बयान में कहा गया था, "स्कैन में उनके स्प्लीन में चोट पाई गई है. उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वो अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं."
बीसीसीआई का कहना है कि मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से उनकी चोट की स्थिति पर क़रीबी नज़र रख रही है.
"टीम इंडिया के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोज़ाना की रिकवरी की निगरानी करेंगे."
Getty Images दर्द से कराहते श्रेयस अय्यर का पहले मैदान पर ही उपचार किया गया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया स्प्लीन यानी तिल्ली शरीर के बाईं ओर, पेट और डायाफ्राम (ये एक मांसपेशी है जो फेफड़ों के ठीक नीचे होती है) के बीच स्थित होती है. ये मुट्ठी के आकार जैसी होती है.
तिल्ली का काम आपके ख़ून को साफ करना, पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट करना और संक्रमण से लड़ना होता है.
तिल्ली ख़ून के लिए एक फिल्टर का काम करती है, जो ख़ून को बैक्टीरिया, वायरस और अन्य चीज़ों से साफ़ करती है. जब ख़ून तिल्ली से होकर बहता है, तो श्वेत रक्त कोशिकाएं किसी भी बाहरी आक्रमणकारी पर हमला करके उसे हटा देती हैं.
इससे ख़ून साफ़ रहता है और आपको संक्रमण से बचाने में मदद मिलती है. लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल लगभग 120 दिनों का होता है, जिसके बाद तिल्ली उन्हें तोड़ देती है.
लाल रक्त कोशिकाओं के अवशेषों को शरीर में कहीं और ले जाया जाता है, जहां उन्हें नई लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए रीसाइकिल किया जाता है.
बच्चे के जन्म से पहले, भ्रूण तिल्ली में लाल और सफेद रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करते हैं. जन्म से कुछ समय पहले, तिल्ली लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने की अपनी क्षमता खो देती है और बोन मेरो (अस्थि मज्जा) यह कार्य संभाल लेती है.
- पुरुषों की तुलना में महिलाओं को एसी में ज़्यादा ठंड क्यों लगती है
- शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ीं चार ग़लतफ़हमियां
- हार्मोन किस तरीक़े से हमारे दिमाग़ को करते हैं कंट्रोल
Getty Images स्प्लीन का काम रक्त को साफ करना, पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट करना और संक्रमण से लड़ना होता है. नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) की वेबसाइट पर तिल्ली से जुड़ी दिक्कतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
एनएचएस के मुताबिक तिल्ली के बिना भी जीवित रहना संभव है क्योंकि इसके अधिकांश कार्य शरीर के बाक़ी अंग संभाल सकते हैं. हालांकि, तिल्ली रहित लोग, हर क़िस्म के संक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं.
किसी चोट के कारण तिल्ली क्षतिग्रस्त हो सकती है या फट सकती है. ऐसा चोट लगने के तुरंत बाद भी हो सकता है और कई हफ़्ते बीत जाने के बाद भी.
एनएचएस के मुताबिक़ तिल्ली के फटने के लक्षण हैं-
- बाईं पसलियों के पीछे दर्द
- चक्कर आना और हृदय गति का तेज़ होना
तिल्ली का फटना एक मेडिकल इमरजेंसी है, क्योंकि इससे जीवन के लिए ख़तरा पैदा हो सकता है.
चोट लगने के बाद तिल्ली सूजकर बड़ी हो सकती है. इसका आकार दूसरे कारणों से भी बढ़ सकता है.
लेकिन तिल्ली का आकार बढ़ने के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते. फिर भी आप नीचे दी गई बातों पर ग़ौर कर सकते हैं -
- खाना खाने की शुरुआत में ही पेट का भरा हुआ महसूस होना
- बाईं पसलियों के पीछे बेचैनी या दर्द महसूस करना
- एनीमिया और थकान
- बार-बार इंफ़ेक्शन
- आसानी से रक्तस्राव
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- डिप्रेशन की दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट्स पर भी गौर करना क्यों ज़रूरी है?
- आपके टूथब्रश पर होते हैं करोड़ों बैक्टीरिया, कब इसे बदल देना चाहिए?
- खाने-पीने की कुछ चीज़ें भी बना सकती हैं किडनी स्टोन, डॉक्टर की सलाह जानिए
You may also like

झारखंड में छठ महापर्व के दौरान 16 मौतें: हजारीबाग, गढ़वा और सिमडेगा में तालाब और नदी बनी काल

प्लेसिबो इफेक्ट : जब दवा नहीं, विश्वास बन जाता है इलाज

शुभमन गिल की वजह से संजू सैमसन के साथ हो रही नाइंसाफी? बचाव में उतरे IPL के कोच, ओपनिंग को लेकर बवाल

दिल्ली में आईआईटी कानपुर ने क्लाउड सीडिंग के दो परीक्षण किए : मनजिंदर सिंह सिरसा

पीरियड्स आए हैं ब्रेक चाहिए, सुपरवाइजर बोलाः कपड़े उतारो!





