Next Story
Newszop

पाकिस्तान भड़का, 'हैंडशेक विवाद' पर ICC से मैच रेफ़री की शिकायत, BCCI भी बोला

Send Push
Getty Images दुबई में मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम

'भारत सरकार, बीसीसीआई और हम, तीनों एक पेज पर थे. हम यहां आए और हमने एक फ़ैसला किया था. मुझे लगता है कि हम यहां सिर्फ़ गेम खेलने आए थे और हमने उन्हें बढ़िया जवाब दिया.'

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में गेम ख़त्म होने के बाद विरोधी टीम से हाथ ना मिलाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक लाइन का ये सधा हुआ सा जवाब दिया.

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले की जितनी बात नहीं हुई, उससे ज़्यादा मैच के टॉस के समय और सूर्यकुमार यादव के विजयी शॉट लगाने के बाद जो हुआ, उसकी चर्चा है.

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी आगे बढ़े, लेकिन तब तक भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट चुके थे. टॉस के समय भी सूर्यकुमार और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आग़ा के बीच रस्मी 'हैंडशेक' नहीं हुआ था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान आग़ा नहीं, बल्कि कोच माइक हेसन पहुंचे. जब उन्होने कहा, "हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि विपक्षी टीम ने ऐसा नहीं किया."

हेसन ने कहा, "हम हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े थे, लेकिन तब तक वे ड्रेसिंग रूम जा चुके थे. यह मैच का निराशाजनक अंत था. हम अपने खेल से पहले ही निराश थे, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे."

रेफ़री पाकिस्तान के निशाने पर image Reuters दुबई में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान टॉस के समय दोनों कप्तान और मैच रेफ़री

इस विवाद को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब मैच रेफ़री को लपेटते हुए इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से शिकायत की है.

PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने एक्स पर लिखा, 'मैच रेफ़री ने ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट और स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट को लेकर एमसीसी लॉ का जो उल्लंघन किया है, उसे लेकर PCB ने ICC के शिकायत की है.'

नक़वी ने आगे लिखा, 'मेरे लिए हमारे देश के सम्मान से ज़्यादा ज़रूरी कुछ भी नहीं है.'

पाकिस्तान का आरोप है कि मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तानों को हाथ ना मिलाने को कहा था. हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के सूत्रों ने बताया है कि ऐसा कोई निर्देश मैच रेफ़री की तरफ़ से नहीं दिया गया था.

टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों का हाथ मिलाना और मैच ख़त्म होने के बाद विरोधी टीमों के सभी खिलाड़ियों का एक-दूसरे से हैंडशेक करने की परंपरा काफ़ी पुरानी है. कोरोना के दौर में इसे कुछ वक़्त के लिए रोका गया था, लेकिन उसके अलावा ये जारी रही है.

  • भारत से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फ़ैन्स भड़के, कहा- 'हम इस क़ाबिल नहीं कि...'
  • भारत-पाकिस्तान मैच पर रहा पहलगाम हमले का साया, खिलाड़ियों के ना 'दिल मिले' और ना ही हाथ
image Getty Images

हैंडशेक ना करने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच पीसी में कहा था, 'कुछ चीज़ें खेल भावना से भी बड़ी होती हैं.'

इस बीच BCCI ने कहा है कि हाथ ना मिलाकर भारतीय कप्तान या टीम ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पहचान ज़ाहिर ना करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि गेम के बाद हाथ मिलाना बस एक 'गुडविल जेस्चर' होता है.

इस वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'देखिए, अगर आप रूल बुक पढ़ेंगे तो विरोधी टीम के साथ हाथ मिलाने को लेकर कुछ स्पष्ट रूप से कहा नहीं गया है. ये पूरी दुनिया में खेल जगत में दिखने वाला एक गुडविल जेस्चर है, एक परंपरा की तरह, ना कि ये कोई कानून है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई कानून नहीं है, तो भारतीय टीम पर विरोधी टीम से हाथ मिलाने को लेकर कोई बाध्यता नहीं है. ख़ास तौर से ऐसी विरोधी टीम से, जिसके साथ ख़राब रिश्तों का इतिहास रहा हो.'

  • एशिया कप में पाकिस्तान को मात देने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया पहलगाम हमले का जिक्र, ये कहा
  • भारत के साथ मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स क्या कह रहे हैं?
MCC के नियम क्या कहते हैं? image Getty Images

क्रिकेट किसी भी देश में हो और कोई भी देश क्यों ना खेल रहा हो, ये कुछ नियमों के हिसाब से खेला जाता है और वो नियम तय करता है MCC. MCC का मतलब है मेरिलीबोन क्रिकेट क्लब.

इसे दुनिया के सबसे एक्टिव क्रिकेट क्लब, लॉर्ड्स ग्राउंड के मालिक और लॉ ऑफ द गेम के गार्डियन के रूप में जाना जाता है.

इसकी वेबसाइट खंगालने पर ख़ास तौर पर हैंडशेक या हाथ मिलाने के बारे में कोई नियम नहीं दिखता लेकिन इसके प्रिएम्बल के तहत एक बिंदू है द लॉ और इसके नीचे कुछ ज़रूर पॉइंट दिए गए हैं-

  • सम्मान, क्रिकेट की भावना के केंद्र में है
  • अपने कप्तान, विरोधी टीम और अम्पायर की अथॉरिटी का सम्मान कीजिए
  • जमकर खेलिए और फ़ेयर खेलिए
  • अपने व्यवहार से सकारात्मक माहौल बनाइए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए
  • अनुशासन बनाए रखें, भले हालात आपके ख़िलाफ़ क्यों ना जा रहे हों
  • विरोधी टीम को कामयाबी मिलने पर बधाई दें, और अपनी टीम को कामयाबी मिलने पर जश्न मनाएं
  • मैच ख़त्म होने के बाद नतीजा भले कुछ भी क्यों ना हो, ऑफिशियल और विरोधी टीम को शुक्रिया कहें

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

image
Loving Newspoint? Download the app now