भरतपुर में सिटी फ्लड कंट्रोल नाले (सीएफसीडी) की चौड़ाई एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वजह यह है कि यह केंद्र से 40-40 फीट की बजाय कई जगह इधर-उधर जा रहा है। ऐसे में लोगों के आशियानों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसे लेकर लोग नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए इधर-उधर शिकायतें भी दर्ज करा रहे हैं, लेकिन सुनवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। जानकारी के अनुसार स्वायत्त शासन विभाग की 13 जनवरी 2023 को हुई बैठक में कच्चा परकोटा के लोगों को पट्टे देने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई थी। इसके बाद 3 फरवरी 2023 को निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। इसमें साफ कहा गया कि सीएफसीडी के राइट ऑफ वे (एलाइनमेंट) के बीच से दोनों तरफ 40-40 फीट सड़क छोड़ी जाए। सीएफसीडी सड़क की कुल चौड़ाई 80 फीट होगी। इस आदेश में साफ तौर पर बीच से चौड़ाई लेने की बात कही गई थी, लेकिन अब लोगों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन बीच को भूल गया है और अपनी मनमर्जी कर रहा है।
लोगों का आरोप, आदेशों की हो रही अवहेलना
न्यू आदर्श कॉलोनी के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नगर निगम बार-बार झूठे आश्वासन देकर गलत तरीके से निर्माण करने पर तुला हुआ है। आरोप है कि कुछ लोगों के दबाव में सरकार के आदेश का पालन किए बिना खरीदी गई जमीन पर बने मकानों को तोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत सीएफसीडी के मुख्य मार्गाधिकार का निर्धारण किए बिना मकानों के किनारे से अधिक मोड़ देकर निर्माण किया जा रहा है। इससे सड़क निर्माण के लिए मकान तोड़े जा सकते हैं, जबकि मौके पर बने मकानों और कच्ची दीवार के बीच 80 फीट जगह है।
आरोप है कि नगर निगम और राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश की गई अनुपालन रिपोर्ट में संलग्न नक्शे के विपरीत कोर्ट को गुमराह करके निर्माण किया जा रहा है। ज्ञापन में सीएफसीडी का निर्माण बिना किसी को नुकसान पहुंचाए न्यायोचित तरीके से कराकर राज्य सरकार व हाईकोर्ट के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में रूबी, आरणा, राम सिंह, संतोष देवी, अली मोहम्मद, पप्पूराम, ललिता देवी आदि शामिल हैं। सीएफसीडी का निर्माण कार्य डीपीआर में अंकित बिंदुओं के अनुसार ही कराया जा रहा है। दोनों तरफ से मात्र 40-40 फीट जगह ली जा रही है। कुल 80 फीट जगह ली जा रही है, जो दोनों तरफ से मात्र 40 फीट है।
You may also like
Mango Matcha Recipe : गर्मियों में ट्रेंड कर रहा है यह अनोखा और रिफ्रेशिंग ड्रिंक
Modi Cabinet Decisions : खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ी, किसानों के लिए ब्याज सहायता योजना को मंजूरी, जानिए मोदी कैबिनेट के अन्य फैसले
विश्व में खसरा का संक्रमण क्यों बढ़ रहा है?
रेवाड़ी के गांव बोडिया कमालपुर में लगा मेगा लीगल सर्विस कैंप
फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार