ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयर बेस पहुंचे। एयर बेस पर पीएम मोदी ने सेना के जवानों को संबोधित किया और उनके समर्पण की प्रशंसा की। इस एयर बेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब बिल्कुल साफ हो गई है। अगर अब कोई और आतंकी हमला होता है तो भारत कड़ा जवाब देगा। हम यह जवाब अपनी शर्तों और अपने समय पर देंगे।
पाकिस्तान के दावे की पोल खुली
पीएम मोदी ने आदमपुर एयर बेस पहुंचकर पाकिस्तान के उस दावे की भी पोल खोली, जिसमें पाकिस्तान ने सिरसा, सूरतगढ़ और आदमपुर समेत भारत के 26 सैन्य ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट करने का दावा किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'उन्होंने चालों में कौशल दिखाया, भयानक भालों के बीच उड़ान भरी। वे निडर होकर ढालों के बीच चले गए, करवालों के बीच तेजी से भागे। ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थीं, लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी सटीक बैठती हैं। ऑपरेशन सिंदूर में मशीनों के साथ-साथ मैनपावर का समन्वय भी बेहतरीन रहा है। चाहे वो भारत का पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम हो, जिसने कई युद्ध देखे हैं या फिर आकाश जैसे हमारे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म। इन सभी को S-400 जैसी आधुनिक और सक्षम डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व ताकत दी है।
'हमारे एयर बेस पर कोई असर नहीं पड़ा'
एक मजबूत रक्षा कवच भारत की पहचान बन गया है। पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद, चाहे वो हमारा एयर बेस हो या दूसरा डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, इन सभी पर कोई असर नहीं पड़ा। पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर अब कोई और आतंकी हमला हुआ तो भारत उसका कड़ा जवाब देगा। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, एयर स्ट्राइक के दौरान ये देखा। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल है।
भारत ने आतंकवाद पर तीन सिद्धांत तय किए हैं
अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा- भारत किसी भी परमाणु हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा ब्लैकमेल तीसरा- हम आतंकवाद का समर्थन करने वाली सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग करके नहीं देखेंगे। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी कायरों की तरह छिपकर आए, लेकिन भूल गए कि जिससे उन्होंने चुनौती ली, वह भारतीय सेना थी। आपने उन पर हमला किया और उन्हें सामने से मारा। आपने आतंक के सभी बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया। नौ आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
'उन्हें भागने का मौका भी नहीं देंगे'
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को परास्त कर दिया, जिस पर ये आतंकी निर्भर थे। आपने पाकिस्तानी सेना को यह भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकी बैठकर चैन की सांस ले सकें। हम उन्हें घर में घुसकर मारेंगे और भागने का मौका भी नहीं देंगे। हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान कई दिनों तक सो नहीं पाएगा। पीएम मोदी ने कहा, ''भारत बुद्ध की धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी धरती है. गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था- 'सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों से बाज लड़ाऊं, तभी मुझे गुरु गोविंद सिंह कहलाऊंगा। बुराई का नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. इसीलिए जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतताइयों के घर में घुसकर उनके हुडदंग को कुचल दिया।
You may also like
कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने खींचा सबका ध्यान, सोशल मीडिया में भी पागल...
भारत के दो दिग्गज रिटायर, इंग्लैंड को बड़ा फायदा! मोईन अली का बड़ा बयान
कई सालों बाद आज रात 12 बजे से पलट जायेगा इन राशियों का भाग्य
3 मिनट की वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे कुलधरा की वो खौफनाक कहानी, जिसे सुनकर आज भी कांप जाती है लोगों की रूह
EPF पेंशन योजना: 12,000 की कमाई से बनाएं 87 लाख का रिटायरमेंट फंड!