राजस्थान में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां एक युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया। यह मामला राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा का है। बताया जा रहा है कि महावीर नगर थाना इलाके में एक युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बमुश्किल चंगुल से छूटी पीड़िता
पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने युवती को बहला-फुसलाकर कार में बैठा लिया। इसके बाद युवती को शहर के अलग-अलग इलाकों में ले जाया गया। इस दौरान चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और महावीर नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।बहरहाल, इस घटना के बाद कोटा शहर एक बार फिर बदनाम हुआ है। कोटा में छात्राओं की आत्महत्या के मामलों से पुलिस और प्रशासन की नींद पहले से ही उड़ी हुई है। वहीं, इस तरह की गैंगरेप की घटनाओं से कोटा शहर का नाम और भी बदनाम हो रहा है।
You may also like
नालंदा जिले में खरीफ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
जम्मू में 8 लाख से अधिक मूल्य के 45 खोए और चोरी हुए स्मार्टफोन बरामद
समर कैंप: भाषाई विविधता और समग्र शिक्षा का अद्भुत समन्वय
छह जिलों के सर्वोदय विद्यालयों में जल्द पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण
डीएम ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश