राजस्थान को इस महीने के अंत में रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम से दो वंदे भारत ट्रेनों और एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत होगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाना है। इसके अलावा, एक और ट्रेन उदयपुर-चंडीगढ़ नई ट्रेन भी शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों के रैक आ चुके हैं और संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा से इनका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान पुनर्विकास के बाद तैयार किए गए जैसलमेर, अजमेर समेत आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया जा सकता है।
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों से राजस्थान में पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी। उत्तर भारत और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। खासकर जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के यात्रियों को सीधी और तेज रेल सेवा का लाभ मिलेगा। ये मांगें लंबे समय से उठ रही थीं।
राजस्थान को मिल सकती है एक और खुशखबरी
राजस्थान को जल्द ही एक और खुशखबरी मिल सकती है। इसमें राजस्थान को स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इसके लिए प्रयास भी जारी हैं। दरअसल, इसी महीने से देश में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में दिल्ली से अहमदाबाद के लिए प्रस्तावित इस नई स्लीपर वंदे भारत का रूट राजस्थान के जयपुर से होकर जा सकता है। ऐसे में राजस्थान के अन्य रेलवे स्टेशनों को भी इसका लाभ मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान को सातवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी।
You may also like
शर्टलेस सलमान खान ने अवॉर्ड शो में कुनिका सदानंद को कंधे पर उठाया? वीडियो ने मचाई सनसनी, पर सच कुछ और है
इस बार कैसा रहा राजस्थान का मानसून सत्र ? जाने कितने सवाल पूछे गए और कितनों पर हुआ समाधान
पिता ने कहा कमाकर` दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
पंजाब में आप विधायक मजिंदर सिंह लालपुरा और 6 पुलिसकर्मी समेत 11 यौन उत्पीड़न केस में दोषी, जानिए पूरा मामला
"Sarva Pitru Amavasya" कब है पितृपक्ष का अंतिम श्राद्ध? अभी नोट करे लें पितृ अमावस्या की तिथि, तर्पण का शुभ मुहूर्त और विधि