झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे नरेश मीणा ने शुक्रवार को अपना अनशन तोड़ दिया। वह अपने समर्थकों के साथ एसएमएस अस्पताल से शहीद स्मारक की ओर रवाना हुए, जहाँ बड़ी संख्या में मीणा समर्थक जमा हुए। इससे पहले, गुरुवार देर रात समर्थकों ने जयपुर की सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर अनशन समाप्त करने की मांग की थी।
अपना अनशन तोड़ते हुए नरेश मीणा ने कहा, "मैं खाली हाथ नहीं लौटूँगा; यह जनता का विश्वास बनाए रखने का वादा था। 24 घंटे के भीतर झालावाड़ हादसे के पीड़ितों के परिवारों के लिए 80 लाख रुपये की सहायता राशि पहुँच गई है। मैं राजस्थान की इस वीर भूमि के लोगों का आभारी हूँ।" नरेश मीणा ने कहा, "एसएमएस अस्पताल में भर्ती भरत सिंह कुंदनपुर ने भावुक होकर उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'राजस्थान को आपकी ज़रूरत है।' मैंने उनकी बात मान ली और जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा।"
मीणा ने साफ़ कहा कि 15 दिन के अनशन के बावजूद सरकार ने पीड़ितों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। मैं फिर सरकार की चौखट पर आऊँगा। समरवथा के लोगों को न्याय दिलाने के लिए भगत सिंह की सेना के साथ वापस आऊँगा। यह संघर्ष यहीं खत्म नहीं होगा।
You may also like
अगर खाना खाने के बाद भी` शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े
यूपी : बरेली हिंसा पर मंत्री संजय निषाद का सख्त बयान, 'देश में हिंसा की कोई जगह'
अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रवास, समाज में जागरूकता और एकता का संकल्प
Bihar Election 2025: CEC ज्ञानेश कुमार के बिहार दौरे का आ गया डेट, अब बजेगा चुनावी बिगुल, फिर सजेगा चुनावी मैदान
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी` से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग