रविवार को जोधपुर एम्स में 3 और मरीज कोरोना संक्रमित मिले। पिछले दो दिनों में कुल पांच मरीज मिले। ये सभी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं। अब मरीजों की सैंपलिंग की जाएगी और जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए कोरोना के वैरिएंट की पुष्टि की जाएगी।
दो दिन पहले मिले थे 4 मरीज
शनिवार को भी जोधपुर एम्स में भर्ती चार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें भोपालगढ़ का 38 वर्षीय व्यक्ति, फलौदी का 11 वर्षीय बच्चा, अजमेर की 12 वर्षीय बच्ची और कुचामन डीडवाना का 5 माह का बच्चा शामिल है। इन सभी में कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराई गई, जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उदयपुर और जयपुर में भी दस्तक
उदयपुर और जयपुर में भी कोरोना के नए मरीज मिले हैं। उदयपुर और जयपुर में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। दोनों मरीजों में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है।
नए वैरिएंट पर विशेषज्ञों की राय
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (IMA JDN) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने कहा कि लोगों को JN.1 वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 में हुए बदलावों की वजह से पैदा हुआ है और इसे फिलहाल भारत में कोविड-19 का सबसे बड़ा वैरिएंट माना जा रहा है। यह जानलेवा वैरिएंट नहीं है। हाथ साफ रखना, अस्पताल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और छींकते समय साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जांच करवाना भी जरूरी है। लोगों को याद रखना चाहिए कि घबराहट और अफरातफरी खुद में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है।
अन्य राज्यों में स्थिति
राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में शनिवार तक कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में सभी संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण ही पाए गए हैं। इनमें से 22 मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं और किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी।
You may also like
वापसी पर बोले फरदीन खान, 'दर्शकों और निर्माताओं के प्यार के लिए आभारी हूं'
नोएडा में सेफ ड्राइविंग-सेफ लाइफ अभियान, 7052 ई-चालान और 35 वाहन सीज
कांग्रेस की दोहरी नीति, ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाना गलत : अग्निमित्रा पॉल
भाजपा का रवैया पूर्वांचल विरोधी, 14 जिलाध्यक्षों में एक भी पूर्वांचल से नहीं : ऋतुराज झा
राष्ट्रपति ने पूर्व चीफ जस्टिस खेहर, नृत्यांगना शोभना समेत 68 हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा