राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवारापुरा में रहने वाली 60 वर्षीय महिला को शनिवार सुबह घर के गेट के पीछे छिपे सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम कुंवारापुरा निवासी द्रोपदीबाई (60) पत्नी नारायणसिंह को गेट के पीछे छिपे सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सुबह भैंस का दूध निकालने के बाद महिला घर में भगवान को भोग लगाने जा रही थी तभी गेट के पीछे छिपे सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि महिला के पति नारायणसिंह की 2020 में कोरोना काल के दौरान मौत हो गई थी। सुबह अचानक हुई महिला की मौत से परिवार सहित गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
You may also like
पहले` की चोरी, फिर लौटा गए सारा सामान, माफीनामा लिख कहा गलती हो गई, जाने पूरा मामला
नाभि` में रूई क्यों आती है आपके साथ भी आ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
इंसान` के शरीर में माता आने के पीछे की सचाई, जानिए क्यों आती है माता
ChatGPT डाउन हो जाए तो किन AI प्लेटफॉर्म का लें सहारा, नही रुकेगा कोई भी काम
दिल्ली दंगा: उमर ख़ालिद, शरजील इमाम समेत 10 लोगों को हाई कोर्ट ने ज़मानत क्यों नहीं दी?