गोपेश्वर। चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आई आपदा से आवासीय भवनों व दुकानों में मलबा भर गया था। जिला प्रशासन की पहल पर मलबा हटाने के साथ ही उसका निस्तारण भी किया जा रहा है।
थराली क्षेत्र में आई आपदा में सगवाडा, थराली, चेपडों में भारी नुकसान हुआ था। सगवाडा में एक भवन, थराली में आठ भवन पूर्वतया क्षतिग्रस्त हो गये थे। आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों में सगवाडा में दो, थराली में 10 तथा चेपडों में तीन, आंशिक क्षतिग्रस्त दुकानों में थराली में छह तथा चेपडों में 41 भवन शामिल है जबकि आंशिक क्षतिग्रस्त थराली में 11 व चेपडों में 27 शामिल है। जिन भवनों में मलबा भरा है, इसमें सगवाडा में एक थराली में सात चेपडों में तीन, दुकानों में मलवा भरा है, उनमें थराली में 11 और चेपडों में 68 शामिल है।
आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अल्ला दिया ने बताया कि मलबा हटाने के कार्य के लिए 18 मजदूर लगाए गए हैं। इनमें से 10 मजदूर थराली में और आठ मजदूर चेपड़ो में कार्यरत हैं। थराली क्षेत्र में कनिष्ठ अभियंता दिनेश पंवार एवं अंकित की निगरानी में तथा चेपड़ो बाजार में अपर सहायक अभियंता देवेंद्र प्रसाद की देखरेख में दुकानों और घरों से मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है।
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब