अररिया । अररिया जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में मंगलवार को किशनगंज के सांसद एवं केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य डॉ जावेद का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद को अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया,जिसके पश्चात आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई,जिसमें कांग्रेस सांसद डॉ जावेद ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने और गांव गांव में हरेक घर जाकर कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात कर कांग्रेस की नीति और नियत की जानकारी देने की अपील की।
किशनगंज सांसद ने कहा कि केंद्रीय समिति चुनाव के गठबंधन और सीट को लेकर अंतिम निर्णय करेगी, लेकिन हमें हरेक सीट पर अपनी तैयारी रखनी है।उन्होंने वक्फ कानून को गरीब मजलूमों और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा करार दिया।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि वे लगातार पुराने कांग्रेसियों से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी और संगठन से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।कई पुराने कांग्रेसी सम्मान के अभाव में पार्टी से दूरी बनाकर रख लिया था।जिसे आज पार्टी में सक्रिय किया गया है और कांग्रेस का लगातार जिला में जनाधार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला हो सकता है।बड़ी संख्या में केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ में लोग हैं,जो सियासत को लेकर चुप्पी साध रखे हैं।
You may also like
वियतनाम में लगेगी सारनाथ के पवित्र बुद्ध अवशेष की प्रदर्शनी, रिजजू के नेतृत्व में 01 मई को जाएगा प्रतिनिधिमंडल
कैबिनेट ने शासकीय सेवकों, पेंशनरों व परिवार पेंशनरों को देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि का लिया निर्णय
सामान्य वर्ग के निर्धन छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग और न्यूनतम आय सीमा बढ़ाने के भेजेंगे प्रस्ताव: मंत्री कुशवाह
पहलगाम आतंकी हमले से व्यथित पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन
भारतीय सेना के जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई, 10 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि