
रायसेन : जिले के खंडेरा धाम मंदिर में मेला लगा हुआ है. यहां मेले में काफी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच मेले में अचानक एक हादसा हो गया. यहां झूले का कुंदा टूट गया, जिससे झूले में बैठे लोगों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर लोगों को बचाया. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.
मंदिर परिसर में लगे मेले में सैकड़ों दुकानें लगी हैं. रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और खरीदारी के लिए आते हैं. यहां झूले भी लगे हैं. एक गोल सर्कल वाले झूले का अचानक कुंदा टूट गया, इस घटना ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को हक्का-बक्का कर दिया. झूले पर सवार लोग डर गए. गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. देवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह झूला इंजन द्वारा नहीं, बल्कि पैरों से चलने वाला था. इसी झूले में एक कुंदा टूट गया, जिससे झूले में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद झूले को तुरंत हटा दिया गया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
You may also like
यूपी का मौसम 30 सितंबर 2025: दिन में गर्मी रात में उमस का डबल डोज, 37℃ पर तप रहा कानपुर देहात
झारखंड में नेतृत्व के अभाव में लटक गए ज्वलंत मुद्दे : बेसरा
दसई करम के पूर्व संध्या और मिलन समारोह का आयोजन
मासिक धर्म के दौरान छात्राओं पर लगाया 500₹ फाइन और फिर करने लगा एक रात गुजारने की मांग
दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर, जो 1,000 साल से खड़ा हैं बिना नींव के, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाएं ये रहस्य