नागौर। नागौर जिले के गोगेलाव गांव में सोमवार तड़के बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर उसमें रखी 10 लाख 58 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। वारदात सोमवार तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बदमाश कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नकदी निकाल ली और फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया, जिससे उनके चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे पाए। घटना की सूचना मिलने पर बैंक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी सुरेश कस्वां ने बताया कि एटीएम में हाल ही में कैश जमा किया गया था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि गोगेलाव में यह एटीएम फरवरी 2024 में ग्रामीणों की मांग पर लगाया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां दिन-रात गार्ड की तैनाती नहीं रहती, जिससे बदमाशों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया।
You may also like
सरकारी डिफेंस कंपनी BEL के हाथ लगा ₹644 करोड़ का ऑर्डर; मंगलवार को शेयर में बढ़ेगी चमक
प्राइवेट` पार्ट की नस काट कर पति को किया बेहोश फिर पत्नी ने अंजाम दिया ऐसा शर्मनाक कांड जो सोच से परे है
इस` रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
अमीर और खूबसूरत लड़की की सच्चे प्यार की तलाश
बवासीर` जैसी पीड़ादायक समस्या का आयुर्वेदिक इलाजएक बार पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले