जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एस.आई.यू. इकाई, जयपुर ने कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा एवं उसके दलाल द्वारा, 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की एस. आई. यू इकाई के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए। पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश` तुम 18 साल के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
Bihar Election 2025: अगले सप्ताह पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी
मछुआ समाज के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहें पीएम माेदी : डा0 संजय निषाद
अगर सड़क पर दिखे ये 5` चीजें तो भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड... सिर्फ पाकिस्तान को हराया ही नहीं ये बड़ा कारनामा भी कर दिया, आस-पास भी नहीं दूसरी टीमें