
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में आज गुरुवार को प्रात: 11 बजे से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केन्द्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय और मध्य प्रदेश संसदीय कार्य विभाग के सहयोग से भोपाल के भू-तल विंध्याचल भवन स्टेट बैंक के पास स्थित कार्यालय में होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के अपर सचिव और मध्य प्रदेश विधानसभा के सेवानिवृत्त अपर सचिव पुनीत श्रीवास्तव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतिभागियों को संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में बिन्दुबार जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को युवा संसद मंचन की क्लिपिंग भी दिखाई जाएगी। प्रतियोगिता में विश्वविद्यलयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे।
You may also like
साहित्य के नोबेल पुरस्कार 2025 का ऐलान, हंगरी के लास्जलो क्रास्जनाहोरकाई को मिला ये सम्मान
सिनेजीवन: सैफ अली खान ने अपने घर पर हुए हमले को किया याद और पूजा भट्ट ने सुनाया 'दुश्मन' का किस्सा
कच्छ के रेगिस्तान से सौराष्ट्र के तट तक गुजरात भारत के ऊर्जा परिदृश्य को दे रहा आकार : करण अदाणी
पंजाब की मोगा पुलिस ने हथियारों के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार
महागठबंधन में सबकुछ ठीक, समन्वय समिति जो फैसला लेगी उसे मानना होगा: तारिक अनवर