मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में साेमवार सुबह एक प्रेमी जाेड़े ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। दाेनाें काे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेेकिन तब तक उनकी माैत हाे चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दाैरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान मूंदड़ी निवासी अरुण मेघवाल (23) और युवती की पहचान नीमच जिले के शकरग्राम निवासी पवित्रा चौहान (21) के रूप में हुई है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि दाेनाें के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दाेनाें एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसी कारण दोनों ने यह कदम उठाया। पवित्रा शनिवार सुबह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। दोपहर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजन ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह उन्हें उसके जहर पीने की जानकारी मिली। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस बीच पवित्रा का भाई पुलिस की इजाजत के बगैर उसकी लाश उठाकर अस्पताल से बाहर लेकर जाने लगा। जिसे पुलिस ने रोक लिया। कुछ देर झूमाझटकी के बाद शव को वापस अस्पताल के अंदर ले जाया गया। पुलिस अब पाेस्टमार्टम का इंतजार कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
हाई बीपी मरीजों के लिए खास नमक, जीवनभर रहेगी ब्लड प्रेशर कंट्रोल में
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों` को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ हो जाएं सतर्क आप भी
General Knowledge- नेपाल में मात्र इतने प्रतिक्षत रहते हैं मुसलमान, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- क्या एसिडिटी की वजह से सीने में जलन हो रही है, जानिए तुरंत उपचार के तरीके
Bollywood News : निशांची का अंत देखकर आप हिल जाएंगे ,अनुराग कश्यप का अब तक का सबसे बड़ा दावा