
पौड़ी गढ़वाल । खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आने के चलते मंडल मुख्यालय में बीते शनिवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। रविवार की सुबह करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
बीते शनिवार को खराब मौसम व बारिश के चलते करीब शाम 4 बजे 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में खंडाह के पास तकनीकी दिक्कत आ गई। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन में जुट गए। करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
विद्युत विभाग के पौड़ी के जेई गौतम सालियान ने बताया कि खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुट गए। लाइन ठीक करने बाद करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
You may also like
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में 'और युद्ध न करने' की अपील की
सिंह साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 मई 2025 : व्यक्तित्व में आकर्षण का नया रंग उभरेगा, जीवन में संतोष की बयार से मन चहकेगा
इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वाले हो जाएंगे मालामाल! 4 लाख रुपये की बंपर छूट से वर्षों की चार्जिंग कॉस्ट निकल आएगी
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से राजस्थान की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को झटका, 600 करोड़ रुपये के कपड़ा व्यापार पर लगा ब्रेक