श्योपुर। बड़ौदा थाना क्षेत्र के बुखारी गांव में करंट लगने से हुई किसान की मौत के मामले में ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और बिजली कर्मचारियों लापरवाही से मौत होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही मृतक की मौत पर उसके परिवार वालों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष शंशाक भूषण व पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम की बुखारी गांव के 11 केवी विद्युत सब स्टेशन बर्धा में किसान रामअवतार धाकड़ ने फीडर से बिजली बंद करने का परमिट लिया था, लेकिन सब स्टेशन कर्मचारी दीपक जादौन से विद्युत आपूर्ति चालू रखी। इसलिए किसान को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाए। अगर जल्दी पीडित परिवार को मुआवजा नही दिया गया तो चक्का जाम और आंदोलन की चेतावनी दी है।
You may also like
आज का सोने का रेट चौंका देगा, जानें अपने शहर का भाव!
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच राष्ट्रविरोधी पोस्ट, दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से ˠ
Jasprit Bumrah को लगेगा झटका, इंग्लैंड टूर पर Vice Captain के पद से भी हटा सकती है BCCI; इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
चेहरे को कभी बूढानही होने देगी अमरूद की पत्तियां,इन 0 रोगों का करती है खात्मा ˠ