हरिद्वार। बंद मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घटना के वक्त पीडि़त मेरठ एक शादी समारोह में गए हुए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार रूड़की रामनगर में जेल के पीछे स्थित कॉलोनी में प्रशांत कुमार का मकान है। शनिवार शाम 6 बजे प्रशांत अपने परिवार के साथ अपनी मौसी की बेटे की शादी में मेरठ गए थे। सुबह करीब 5 बजे जब वह घर लौटे तो घर का हाल देखकर दंग रह गए। घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखी अलमारी को भी तोड़ा गया था और सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने सामान की जांच की तो घर में रखी ज्वेलरी और नकदी गायब मिले।
पीडि़त ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीडि़त द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। पीडि़त प्रशांत के अनुसार उनके घर में लगभग 15 तोला सोना एवं चांदी और लगभग 70 हजार रुपए की नगदी रखी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो युवक बाइक पर सवार आते दिखाई दिए, जो हेलमेट पहने हुए थे। चोरों के द्वारा तालों को खोलकर नाली में फेंका हुआ था। मामले में गंगनहर कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द घटना का खुलासा होगा।
You may also like

चीन..रेडियो एक्टिव जोखिम..रेयर अर्थ पर अब भारत का कुछ नहीं बिगड़ेगा! मेगा प्लान तैयार

चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल 'एलांते' पर चला बुलडोजर, अवैध स्ट्रक्चर को किया गया ध्वस्त

'वो अपना अतीत दोबारा जीना नहीं चाहता', दिव्या अग्रवाल ने अभिषेक का दिया साथ, EX वाइफ के आरोप पर किया पलटवार

डेटिंग ऐप पर निकला नोएडा के इंजीनियर का दिवाला, प्यार के जाल में फंसाकर 66 लाख रुपये ले उठे ठग

राहुल गांधी न तो भारत माता को मानते हैं और न ही 'छठी मईया' को : केशव प्रसाद




