इंदौर (मध्य प्रदेश)। देश में मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर शहर के रानीपुरा क्षेत्र में जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टॉकीज के पीछे एक पांच मंजिला मकान धंसने से दो लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे कुल 14 लोगों में से 12 को बचा लिया गया है। इसकी पुष्टि कलेक्टर शिवम वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों में से एक के पैर में गंभीर चोट आई है और उसका उपचार किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा रात लगभग नौ बजे जवाहर मार्ग में झंडा चौक के पास दौलतगंज में प्रेम टॉकीज के पीछे हुआ। सूचना मिलते ही
नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे। तीन जेसीबी के माध्यम से राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। आसपास के लोगों के मुताबिक, इस मकान में छह परिवार रहते हैं। राहत और बचाव अभियान में एसडीईआरएफ की टीम की भी मदद ली गई।
You may also like
पत्नी के लव अफेयर से आहत पति ने दी जान, 3 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गई थी रजनी
क्या आप जानते हैं 'आशी ही बनवा बनवी' के 37 साल पूरे होने पर सचिन पिलगांवकर ने क्या कहा?
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई` का यह एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
क्या है फिल्म 'अजेय' की कहानी? जानें योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक यात्रा
IND vs PAK: हारिस रउफ को अर्शदीप सिंह के इस जैस्चर ने दिया करारा जबाव, वीडियो इंटरनेट पर वायरल