
पटना। बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा और यादवपुर गांव के बीच मही नदी पर पुल निर्माण का काम लंबे समय से अधर में लटका है। लोगों को आवाजाही के लिए चचरी पुल पर निर्भर रहना पड़ता है। यही चचरी पुल शनिवार को तीन बच्चों की जिंदगी लील गया। हादसे में दो भाई-बहन समेत कुल तीन बच्चों की मौत हुई है। मृतकों में लगनपुरा गांव निवासी मंसूर अली की 13 वर्षीय पुत्री शगुफ्ता खातून, 12 वर्षीय नूर आलम और नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री शायरा बानो शामिल हैं। तीनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद चॉकलेट खरीदने के लिए चचरी पुल पार कर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक बच्चे पुल पार करते समय फिसल गए और गहरे पानी में गिर गए। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों डूब गए ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी हरेराम कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
You may also like
Asia Cup 2025: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी होगी देखने लायक' – एमएस धोनी के मेंटर रोल पर पूर्व भारतीय स्टार
Mumbai: सामाजिक कार्यकर्ता कांचन जांबोटी बनीं वार्ड क्र.189 की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष
मन की बात : पीएम मोदी का स्वदेशी और स्वच्छता पर जोर, कहा, 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है'
टैरिफ पर भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर जोखिम उठा रहा अमेरिका
Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy Z Flip 7, कौन सा फोन है आपके स्टाइल और जरूरतों के लिए परफेक्ट?