
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में स्थित बड़कोट में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास एक रोडवेज बस और स्कूली बस की भिड़ंत हो गई। बस में सवार 14 बच्चे घायल हो गये । बच्चों को 108 आपातकालीन सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना आज सुबह की है गुरुरामराय पब्लिक स्कूल बड़कोट की बस खरादी नंदगांव क्षेत्र से बच्चों को लेकर बडकोट दाेबाटा स्कूल आ रही थी। मौके पर मौजूद होटल व्यवसाई गुरुदेव सिंह रावत ने बताया कि स्कूल बस दाेबाटा के पास बच्चों को बैठा रहीं थीं कि तभी रोडवेज की अनियंत्रित बस ने खड़ी स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। इधर जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी अनुसार स्कूल बस में कुल 30 बच्चे सवार थे, जिसमें से 14 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आयी है। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट मे उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोडवेज बस में सवार दो व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में किया जा रहा है।
You may also like
गुरुवार के दिन इन गलतियों से बचें, वरना होगी आर्थिक हानि!
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
जावेद हबीब पर धोखाधड़ी के आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल` चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
हमास ने दो और बंधकों के शव लौटाए, बाकी शव लौटाने के लिए और समय मांगा