नवादा। बिहार के नवादा में एसपी ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। नवादा एसपी ने 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इसको लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। दरअसल, नवादा जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में सुधार के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षकों और सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। कुल 78 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। एसपी के इस फैसले से जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग में नई कार्यशैली लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि, "एक ही स्थान पर लंबे समय तक तैनाती से कई बार कार्यशैली में शिथिलता आ जाती है, जिससे कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है। ऐसे में यह तबादला जरूरी था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बदलाव से पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आएगी। इस बड़े फेरबदल के बाद विभिन्न थानों में नई टीमों की तैनाती की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग का यह निर्णय नवादा में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
You may also like
नवकेतन स्टूडियो: गाइड और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फ़िल्मों से नया इतिहास रचने वाला प्रोडक्शन हाउस
मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी अब महागठबंधन में क्लर्क का काम करेंगे : दिलीप जायसवाल
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ⑅
IPL 2025: ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर बने टिम डेविड