
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। प्लांट प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है। बताया गया है कि प्लाण्ट की निर्माणाधीन सेकंड यूनिट से गिरकर कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी है। निर्माण कार्य में लगा मृतक गुरजीत सिंह पत्र प्रीतम सिंह उम्र 31 वर्ष पंजाब का रहने वाला है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर कार्यवाही की है।
सिमरिया थाना क्षेत्र में स्थित जेके सीमेंट प्लांट के पीआरओ ने कहा कि मधुमक्खी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। मृतक मजदूर हाजी बाबा कंस्ट्रक्शन का कर्मचारी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी निवेदिता नायडू स्वयं दलबल के साथ तत्काल सीमेंट प्लांट पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली। घटना कैसे और किसकी लापरवाही से घटी इसकी पुलिस द्वारा जानकारी एकत्र की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओपी राजेंद्र मोहन दुबे, अमानगंज थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री, सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। डेड बॉडी को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी ने कहा बारीकी से होगी घटना की निष्पक्ष जांच-हमारे पन्ना ब्यूरो को नवागत एस पी पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि सीमेण्ट प्लांण्ट हुए हादसे की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है उन्होंने बताया कि हादसे में गुरजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी तारन पंजाब की मौत हुई है मौत कारण उन्होंने सातवी मंजिल से प्लाण्ट की पहली मंजिल के हीटर बॉयलर यूनिट में गिरने से यह हादसा हुआ है।
You may also like
तेजस्वी के क़रीबी संजय यादव बन रहे हैं लालू परिवार में दरार की वजह?
देश में दिमाग खाने वाली बीमारी से दहशत-अब तक 19 लोगों की मौत-दहशत का माहौल
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति यूएन में बोले -'ओम शांति ओम', नमो बुद्धाय से ख़त्म की स्पीच
E-Sign System Of Election Commission: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटवाने या जानकारी में बदलाव के लिए चुनाव आयोग लाया नया सिस्टम, ई-साइन करना होगा जरूरी
Vaastu Shastra: बनवाने जा रहे हैं नया घर तो फिर रखें इन बातों का ध्यान, मिलता हैं इसका...