जयपुर। बगरू थाना इलाके में मंगलवार देर शाम को बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप फायर कर लाखों रुपये के गहने लूट कर ले गए। इलाके में फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जुगल बाजार में मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे और फायरिंग की। फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। मौका पाकर बदमाश ज्वैलरी की दुकान के काउंटर पर रखी ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। लूटे गए ज्वैलरी की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस लूटे गए सामान की जानकारी ज्वैलरी से जुटा रही है।
एडिशनल डीसीपी पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि बगरू के जुगल बाजार में एक ज्वैलरी की शॉप पर लूट की वारदात हुई है। बदमाश ने मौके पर 2 फायर किए है और दुकान से करीब एक से दो लाख रुपए की ज्वैलरी लेकर भाग निकले। मौके से साक्ष्य लेकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। बदमाशों ने नकाब बांध रखे थे। फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना शाम करीब सात बजे के आस-पास की है। घटना स्थल पर बंदूक के खोल भी मिले है।
You may also like
सावधान! भारत के ये शहर जाने जाते है तंत्र मंत्र और काले जादू के लिए, जरा संभल कर इन शहरों में जाएं ι
Ramayan के अनुसार इन चार लोगों के पास कभी नहीं टिकती लक्ष्मी ..कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ι
जो समझते हैं महाभारत को झूठ वो देख लें महाभारत को सच साबित करने वाले ये 9 जिन्दा सबूत ι
शनिदेव पर क्यों चढ़ाया जाता है सरसो का तेल..? क्या है इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण, जानकर हो जायेंगे हैरान ι
हर महीने इतना कमाते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हैरान कर देगी कुल संपत्ति ι