नालंदा। नालंदा जिले में पांच सालों से तैनात पुलिस पदाधिकारियों का जिले से तबादला शुरू हो गया है। तबादला होने के कारण कई थानेदार की कुर्सियां खाली हो गई थीं। एसपी भारत सोनी ने शनिवार को सात थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की। इसी तरह सर्किल इंस्पेक्टर की भी तैनाती हुई है। कुछ को इधर से उधर किया गया है।जहां एक ओर अस्थावां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजमणि को दीपनगर थाना की कमान दी गई है। वहीं जितेंद्र राम को इसलामपुर सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। साइबर थाना में तैनात इंस्पेक्टर उत्तम कुमार को अस्थावां थाना की जिम्मेवारी मिली है।
अस्थावां के सर्किल इंस्पेक्टर साकेत कुमार को बिहारशरीफ इंस्पेक्टर बनाया गया है।पुलिस लाइन से मुकेश कुमार वर्मा को नूरसराय अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। पुलिस लाइन के प्रदीप कुमार सिंहा को अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर की कमान मिली है। पुलिस लाइन से धर्मेंद्र कुमार को साइबर थाना में तैनात किया गया है।
इसलामपुर के अंचल निरीक्षक संजय पासवान को एससीएसटी थानाध्यक्ष बनाया गया है।इसी तरह पुलिस लाइन के दारोगा गौरव सिंधू को चिकसौरा थानाध्यक्ष, संजय कुमार को थरथरी थानाध्यक्ष, बिंद थाना के दारोगा संतोष कुमार सिंह को गोखुलपुर थानाध्यक्ष और रहुई के दारोगा राजकुमार चौधरी को कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष बनाया गया है।
You may also like
कार खरीदने का सही समय! स्कोडा के नए ऑफर्स और GST कटौती की पूरी जानकारी
113.3cc इंजन और CVT ट्रांसमिशन के साथ TVS Jupiter का ब्लैक एडिशन कितना दमदार?
OnePlus 11R के लिए आखिरी बड़ा अपडेट! OxygenOS 16 से क्या मिलेगा नया?
राजस्थान के करौली में दिल दहला देने वाला हादसा! स्कूल छोड़ने के बाद बस ने ही रौंदीं छात्राएं, परिजनों में मातम
फेस्टिव कार सेल में छल या असली बचत? KIA vs Hyundai ऑफर्स का फुल एनालिसिस!