जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले रायसर थाना इलाके में वन कर्मियों की मारपीट से आहत होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है और देखते ही देखते मामला एक बवाल में बदल गया। इस घटना के बाद शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने रायसर थाने का घेराव कर दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग थाने के अंदर घुसने लगे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा। इस बीच पूर्व विधायक गोपाल मीणा समेत करीब 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक की आत्महत्या के पीछे वन कर्मियों की मारपीट जिम्मेदार है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बताया कि मृतक जमवारामगढ़ निवासी विक्रम मीणा है और जो थाना इलाके में स्थित कुशालपुरा गांव में पहाड़ी के पास बकरियां चरा रहा था। मृतक के छोटे भाई विनोद मीणा का आरोप है कि वनकर्मियों ने बकरियों के वन क्षेत्र में जाने की बात कहकर युवक को पकड़ा और उसके साथ मारपीट करके चालान वसूला। परिजनों ने आरोप लगाया कि इस मामले की शिकायत लेकर विक्रम रायसर थाने पहुंचा, तो पुलिस ने अनसुनी कर दी। थाने से निकलने के बाद विक्रम ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया और वनकर्मियों की मारपीट से आहत होकर आत्महत्या करने की बात कही। इस सूचना पर पुलिस ने उसी नंबर पर विक्रम को कॉल किया तो विक्रम ने कॉल रिसीव नहीं किया।
इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करके पता लगाने का प्रयास किया। लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो विक्रम मीणा आत्महत्या कर चुका था। पुलिस ने तुरंत शव को उतार कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा का कहना है कि क्षेत्र में अब शांति व्यवस्था बनी हुई है। इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है। समझाइश करके मामले को शांत करवाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।
तनावपूर्ण हालात, भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को काबू में करने के लिए आधा दर्जन से अधिक थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। रेंज कार्यालय और आसपास के इलाकों में भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। विधायक पहुंचे धरना स्थल पर वहीं वन विभाग के गेट पर चल रहे धरने में जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा पहुंचे। ग्रामीणों का पक्ष जानने के बाद विधायक रायसर थाने पर पुलिस अधिकारियों से बात करने के लिए चले गए। इसके थोड़ी देर बाद ग्रामीण भी वन विभाग के कार्यालय के गेट से उठकर रायसर थाने पर जा पहुंचे
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा